उत्तराखंड: चुनाव से पहले बीजेपी ने 33 नेताओं को पार्टी से निकाला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2017, 11:32 AM (IST)

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपने 33 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होनेके आरोप में बीजेपी ने इन 33 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि इन नेताओं के जाने से चुनावों पर कोई फर्क नहीं पडेगा। ज्ञातव्य है कि इससे पहले बीजेपी 17 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। इस तरह से बीजेपी ने अब तक 50 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को टिकट देने के मामले में पार्टी में बगावत भडक गई थी। वहीं उत्तराखंड में बीजेपी ने अभी तक सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस से लाकर नेताओं को चुनाव लडाने से 13 सीटों पर बगावत भडक गई थी, क्योंकि भाजपा ने कांग्रेस नेताओं को टिकट दे दिए थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में 4 रैलियां हैं। 10 फरवरी को हरिद्वार में, 11 फरवरी को पिथौरागढ़ में, 12 फरवरी श्रीनगर, गढ़वाल और रूद्रपुर में।

[@ बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]