पहाडियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश व ओले

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 फ़रवरी 2017, 3:53 PM (IST)

चम्बा(शिव शर्मा)। चम्बा जिला को एक बार फिर से सर्दी ने अपनी जकड़ में ले लिया है। आज दोपहर से ही जिले के निचले क्षेत्रों में तेज बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी जारी है जिस कारण एक बार फिर से समूचा क्षेत्र ठण्ड की चपेट में आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर, होली और पांगी घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। वहीं चुराह उपमंडल के भगेईगढ़ और पर्यटक स्थल डल्हौजी व खज़ियार में भी हल्की-हल्की बारिश के साथ अब बर्फ़बारी होने के समाचार प्राप्त हो रहे है।
वहीं दूसरी ओर निचले क्षेत्रों में और चम्बा मुख्यालय में बारिश के साथ ओले भी पड़े। लोगों ने बताया कि रात को चली आंधी के कारण यहां बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई। लोगों को रातभर अंधेरे में ही रहना पडा। हालांकि सुबह बिजली बहाल कर दी गई लेकिन अभी भी कई गांव में बिजली गुल है।

[@ अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]