गंदगी देखते रहे जीएम, रेल हादसों पर कहा NO COMMENT

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 फ़रवरी 2017, 12:57 PM (IST)

कानपुर। नवनियुक्त उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबन्धक कानपुर के पहले दौरे पर आए तो उनका पूरा ध्यान स्टेशन की साफ-सफाई तक ही सीमित रहा। उन्होने न तो पुखरायां और न ही रूरा रेल हादसे का जायजा लिया। जब हादसों के बारे में पूछा गया तो नो कमेंट कहकर चलते बने।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एम.सी. चौहान ने पहली बार कानपुर सेंट्रल स्टेशन का दौरा किया। संभावना जताई जा रही थी कि पुखरायां व रूरा रेल हादसों का भी दौरा कर घटनास्थल का जायजा लेगें। पर उन्होंने लगभग पांच घंटे तक कानपुर रूकने के बावजूद न तो घटनास्थल जाने की जुर्रत समझी और न ही इस पर कोई बयान देना उचित समझा। उन्होंने सबसे पहले स्टेशन में ट्रैक के किनारे गन्दगी को साफ कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नं. एक, उच्च श्रेणी विश्रामालय, गार्ड लॉबी का गहन निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिये।


जब रेल हादसों पर पूछा गया तो पहले तो नो कमेंट कहकर बचने का प्रयास किया फिर दोबारा कुरेदने पर कहा कि दो संरक्षा आयु्त जांच कर रहें है और सीबीआई व एनआईए की टीम भी लगी हुई है।

[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]


जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[@ यूपी चुनाव : 562 परिवार भयभीत, 583 बाहुबलियों पर शिकंजा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]