कथक समूह की प्रस्तुति के साथ जेकेके में समिधा का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 फ़रवरी 2017, 10:24 PM (IST)

जयपुर। सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत जवाहर कला केंद्र के रंगायन में शनिवार को दो दिवसीय शास्त्रीय नृत्य समारोह ‘समिधा’ का शुभारंभ हुआ। जेकेके द्वारा आरोहिणी कथक डांस अकेडमी के सहयोग से इस शास्त्रीय नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

आरोहिणी कथक डांस अकेडमी द्वारा प्रस्तुत कथक समूह नृत्य के साथ इस समारोह का आगाज हुआ। सर्वप्रथम नृत्यांगना मंजरी किरण के विद्यार्थियों ने तीन ताल में निबद्ध सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद उन्होंने श्री कृष्णलीला पर आधारित कालियादमन नृत्यनाटिका और मौसम आधारित राग वसंत की रचना पेश की।

[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]

कार्यक्रम में तबला पर उस्ताद निसार हुसैन, गायन पर मुन्नालाल भाट और सितार पर पं. हरिहरशरण भट्ट ने संगत की। नृत्य समारोह में इसके बाद रागिनी चन्द्रशेखर द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई। इसमें ‘हरिहर शंकरा’ में सूरदास के ‘सूरसागर’ के छंदों पर आधारित स्तुति दी गई।


[@ जोधपुर की इस कलाकार की कला के मुरीद हुए सलमान खान]

कार्यक्रम में हैदराबाद के राघव राज भट्ट एवं मंगला भट्ट ने कथक जुगलबंदी पेश की। राघव भट्ट ने मीरा के भाव पक्ष को प्रस्तुत करते हुए भजन ‘हरि तुम हारो’ पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। उसके बाद मंगला भट्ट ने ‘मोहे छेड़ो ना’ रचना पर ठुमरी की एकल प्रस्तुति दी।

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]