आरटीओ दफ्तर पर दलालों का कब्जा, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 फ़रवरी 2017, 6:53 PM (IST)

आजमगढ़। आरटीओ दफ्तर पर लम्बे समय से दलालों का कब्जा रहा है लेकिन मौजूदा समय में स्थिति और भी भयावह हो गई है। इन स्थितियों के खिलाफ शनिवार को आम आदमी का गुस्सा फूट गया और लोगों ने आरटीओ दफ्तर के सामने ही मार्ग अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। गुस्साए लोगों ने जिलाधिकारी के नाम पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा।
आपको बता दें कि लम्बे समय से आरटीओ दफ्तर पर दलालों का कब्जा है। जिसके चलते आम आदमी इस दफ्तर में अपना कोई काम करा ही नहीं सकता। उसकी वजह यह है कि यहां के कर्मचारियों की दलालों के साथ सांठगांठ है। वह दलालों के माध्यम से अवैध धन ऐंठ कर ही काम करते हैं। ऐसे में आम आदमी खुद को ठगा महसूस करता है। मौजूदा समय में लाइसेंस आदि के लिए लोगों की लम्बी लाइनें लग रही हैं।


शनिवार को भी लम्बी लाइन लगी हुई थी। इसके विपरीत विभागीय कर्मचारी लाइन में लगे लोगों का काम करने के बजाय दलालों का काम कर रहे थे। इससे गुस्साये लोगों ने कार्यालय के सामने आवागमन अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने समस्याएं बताई और कार्यालय में व्याप्त समस्याओं के बाबत डीएम को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा।

[@ ATM लुटाता रहा नोट... 2 हजार मांगे तो दिए10 हजार...]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]