जर्मन लीग : हैम्बर्ग ने लेवरकुसेन को 1-0 से दी मात

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 फ़रवरी 2017, 6:05 PM (IST)

हैम्बर्ग। किरियाकोस पापाडोपोउलोस के शानदार गोल की बदौलत हैम्बर्ग ने जर्मन लीग के 19वें दौर में बायर लेवरकुसेन को मात दे दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लेवरकुसेन को शुक्रवार को अपनी लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। वहीं हैम्बर्ग ने दो हार झेलने के बाद जीत की राह पर वापसी की है। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मौके गंवाए और फाउल भी किए। 11वें मिनट में लेवरकुसेन के गोलकीपर बर्नार्ड लेनो ने शानदार बचाव करते हुए मेर्गिन मावराज के शॉट को असफल दिया।

पहले हाफ में हैम्बर्ग एकमात्र मौका बना सकी। उसके लिए दूसरा हाफ भी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन 76वें मिनट में किरियाकोस ने निकोलेई मुलर के किक पर शानदार हेडर के जरिए टीम के लिए पहला गोल मारा जो उसके लिए विजयी गोल साबित हुआ। इस मैच के बाद हैम्बर्ग की टीम 16वें स्थान पर आ गई है जो निष्कासन के करीब का स्थान है। वहीं लेवरकुसेन की टीम नौवें स्थान पर है।

अंक काटने के खिलाफ बोलीविया की अपील खारिज


[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

ज्यूरिख। फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने बोलीविया की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने विश्व कप क्वालीफायर में अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारने पर अंक घटाने के नियम को खत्म करने का आग्रह किया था। फीफा ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि बोलीविया ने पेरू के खिलाफ ला पाज में हुए मुकाबले में नेल्सन काब्रेरा को उतारकर फीफा के नियम का उल्लंघन किया था। बोलीविया यह मैच 2-0 से जीता था।


[@ रिकॉर्ड लिस्ट में जुड जाएगा मैथ्यू वेड का नाम, धोनी नं.1]

बोलीविया ने इसके अलावा चिली के खिलाफ भी गोलरहित ड्रा मैच में फीफा के इस नियम का उल्लंघन किया था। काब्रेरा ने इससे पहले पराग्वे की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। काब्रेरा पैराग्वे में ही जन्मे हैं। फीफा ने नियम के उल्लंघन के कारण पेरू और चिली को 3-0 से विजयी घोषित किया और बोलीविया फुटबॉल संघ पर जुर्माना भी लगाया गया।

फीफा ने एक बयान जारी कर कहा है कि फीफा ने बोलीविया फुटबॉल महासंघ द्वारा दायर की गई अपील को खारिज कर दिया है और अपने इस फैसले की जानकारी फीफा की अनुशासन समिति को दे दी है। दक्षिण अमेरिका जोन की विश्व कप क्वालीफाइंग तालिका में बोलीविया इस समय 10वें स्थान पर है। उसके 12 मैचों में सात अंक है। क्वालीफाइंग के अंत में शीर्ष-4 टीमें मॉस्को विश्व कप-2018 के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को प्ले ऑफ टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा।

लुकास को ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद


[@ रिकॉर्ड लिस्ट में जुड जाएगा मैथ्यू वेड का नाम, धोनी नं.1]

रियो डी जनेरियो। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले ब्राजीलियाई मिडफील्डर लुकास सिल्वा को उम्मीद है कि अपने पूर्व क्लब क्रूजीएरो में लौटना उनके लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में लौटने का भी रास्ता खोल सकता है। क्रूजीएरो को 2013 और 2014 में लगातार दो बार सेरी-ए का खिताब दिलाने वाले सिल्वा को ब्राजील की सबसे युवा प्रतिभाओं में से एक माना जाता था। लुकास ने जनवरी 2015 में रियल मेड्रिड का दामन थामा, लेकिन वह क्लब के लिए सिर्फ आठ मैच ही खेल पाए और इसके बाद वह ऋण पर आधारित करार के तहत मार्सेली में चले गए।


[@ T20 में विराट कोहली ऐसे हैं No.1 पोजिशन पर, देखें टॉप-10]

सिल्वा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं क्रूजीएरो में वापस लौटने से बेहद खुश हूं। प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर मिल रहे स्वागत से मैं हैरान हूं। उनको अब उम्मीद है कि अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले वह ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में जगह बना लेंगे। उन्होंने कहा, मेरे पास यूरोप और ब्राजील के कई क्लबों के प्रस्ताव थे, लेकिन जब मैंने क्रूजीएरो के बारे में सुना तो मेरे दिमाग में इसके सिवा कुछ और नहीं था। मेरा इस समय लक्ष्य अच्छा खेलना और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना होगा।

(IANS)

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]