सुनहरे भविष्य के लिए युवा जीवन विकास की नींव मजबूत करें : उच्च शिक्षा मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 फ़रवरी 2017, 5:13 PM (IST)

जयपुर/राजसमन्द। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपने भविष्य को संवारने के लिए महाविद्यालयी सेवाओं का पूरा-पूरा लाभ पाएं और आत्मनिर्भर जीवन की बुनियाद मजबूत करें।
माहेश्वरी ने शुक्रवार को राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों से यह आह्वान किया। समारोह में समाजसेवी लक्ष्मणसिंह झाला, किशोर गुर्जर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों में व्याख्याताओं की कमी दूर करने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और बताया कि प्रदेश में व्याख्याताओं के एक हजार 250 पद भरने की प्रक्रिया जारी है और आगामी मई के अंत तक यह पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद अगले शैक्षिक सत्र से व्याख्याताओं की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

[@ खास खबर IMPACT: दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्टाफ को थमाया नोटिस]

माहेश्वरी ने महाविद्यालय प्रबंधन से कहा कि कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाएं, जिससे युवा प्रेरणा प्राप्त करते रहें। उन्होंने छात्रा दीर्घा में पहुंचकर छात्राओं से बातचीत की और पढ़ाई-लिखाई तथा जीवन लक्ष्यों के बारे में चर्चा की।


[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]

उच्च शिक्षा मंत्री को महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष ने महाविद्यालय में पुस्तकालय सेवाओं के संचालन के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षक लगाने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने ने बताया कि महाविद्यालय में पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक लगाने के आदेश जयपुर से जारी हो चुके हैं।


[@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी]

आरंभ में प्राचार्य डॉ. प्रेम ओसवाल, उपाचार्य डॉ. कुसुम श्रीवास्तव एवं छात्रसंघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]