बॉलवीुड अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म राबता और बरेली की बर्फी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा कृति ने कृति सैनन ने सेनेब्टिज मैग्जीन फरवरी 2017 के लिए नया फोटोशूट भी कराया है। जिसमें कृति का गीक लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कृति के साथ राबता के सेट पर एक घटना हो गई। दरअसल बात ये है कि जब कृति राबता के लिए एक्शन सीन शूट कर रही थी तो उन्हें इस दौरान चोट लग गई। कृति को पैर में चोट लग गई। जिसकी तस्वीर कृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी
[@ इन सितारों के लिए शो में तरसते हैं कपिल शर्मा, हमेशा रहेगा मलाल]
वहीं जब से कृति ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला तभी से ये तस्वीरें वायरल हो रही है।
कृति
ने अपनी इस शेयर की हुई तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि था, ब्रूज एन हाउ...
लुक्स लाइक ऐन आर्टवर्क आॅफ ब्रूज। नो पेन नो गेन। फिल्म राबता में कृति
सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को दिनेश विजान निर्देशित
कर रहे हैं। कृति फिलहाल राबता और बरेली की बर्फी में काम कर रही हैं।