T20 में इस मामले में पहले स्थान पर हैं रविचंद्रन अश्विन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 फ़रवरी 2017, 5:07 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। अश्विन के नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण का रिकॉर्ड है। अश्विन ने 14 फरवरी 2016 को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में एक मेडन डालते हुए आठ रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

टीम इंडिया ने यह मुकाबला 37 गेंद पर नौ विकेट से जीता। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर 30 वर्षीय अश्विन 45 टी20 मैच में 22.19 के औसत व 6.91 इकोनोमी रेट के साथ 52 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। अश्विन ने इसके अलावा 44 टेस्ट में 248 और 105 वनडे में 145 विकेट लिए हैं।

आईए अब देखें अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में भारत की ओर से किए गए 9 और श्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण :-


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

बरिंदर सरण (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

कब : 20 जून 2016
कहां : हरारे
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-10-4
नतीजा : भारत 41 गेंद पहले 10 विकेट से जीता


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

रविचंद्रन अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

कब : 30 मार्च 2014
कहां : ढाका
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 3.2-0-11-4
नतीजा : भारत 73 रन से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

हरभजन सिंह (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

कब : 23 सितंबर 2012
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-2-12-4
नतीजा : भारत 90 रन से जीता


[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

आरपी सिंह (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

कब : 20 सितंबर 2007
कहां : डरबन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-13-4
नतीजा : भारत 37 रन से जीता


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

जहीर खान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

कब : 10 जून 2009
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : आयरलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 3-0-19-4
नतीजा : भारत 15 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

अशोक डिंडा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

कब : 7 अगस्त 2012
कहां : पल्लेकेले
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 3-1-19-4
नतीजा : भारत 39 रन से जीता


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

प्रज्ञान ओझा (बाएं हाथ के स्पिनर)

कब : 6 जून 2009
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : बांग्लादेश
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-21-4
नतीजा : भारत 25 रन से जीता


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

हार्दिक पांड्या (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

कब : 27 फरवरी 2016
कहां : ढाका
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 3.3-0-8-3
नतीजा : भारत 27 गेंद पहले 5 विकेट से जीता


[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

भुवनेश्वर कुमार (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

कब : 25 दिसंबर 2012
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-9-3
नतीजा : पाकिस्तान 2 गेंद पहले 5 विकेट से जीता

[@ 37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]