यह कैसा सडक़ सुरक्षा सप्ताह!, हो रही यातायात नियमों की अनदेखी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 फ़रवरी 2017, 12:48 PM (IST)

प्रतापगढ़। शहर के बाजार व कॉलोनी में लोग अपने घरों के सामने ही वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है। वहीं वाहन चालक जहां चाहे वहां अपना वाहन खड़ा कर सडक़ सुरक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। परिवहन विभाग ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर गांधी चौराहे पर चारदीवारी में जिला कलक्टर से फीता कटवाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ कर दिया। वहीं सडक़ों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। शहर की सडक़ों पे बेख़ौफ़ खटारा वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं। कई कॉलोनियों में ऐसी हंै जहां लोगों के मकानों के बाद पार्किंग कोई जगह नहीं छोड़ी। लोग रोड पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं। रोड पर वाहनों की पार्किंग कर देने से जाम के हालात रोज बनते हैं। मुख्य बाजार में वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण हर आधे घंटे में दो या तीन बार जाम लग जाता है। शहर की सडक़ों पर इन दिनों खटारा बसें बेख़ौफ़ दौड़ रही हैं। परिवहन विभाग की अनेदखी के चलते कई बार इनसे हादसे हुए हैं। शहर की खस्ताहाल सडक़ों पर ओवरलोड होकर दौड़ती बस नजर आती हैं। जिले में बिना फिटनेस व मेंटेनेंस के गाडिय़ां व बस बैखोफ दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वाहन मालिकों व चालकों के हौसले बुलन्द हैं। कई बस केरोसिन से चल रही हैं। जिससे राशन डीलरों की चांदी हो रही है। सूत्रों की मानें तो जिला मुख्यालय पर स्थित बस स्टॉप पर 180 बसों का आवगमन होता है। इसमें से 25 बस पुराने मॉडल की हैं। जिले में आये दिन हो रहे हादसों के बाद भी ओवरलोड वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है।

[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]