दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 जनवरी 2017, 7:11 PM (IST)

बुलट, हार्ले डेविडसन या फिर हायाबूसा, यह कुछ ऐसे नाम हैं जिनको राइड करने का सपना हर किसी युवा का होता है। लेकिन आखिर करें क्या, क्योंकि सारा खेल पाॅकेट का है। हमारी जेब इन हैवी और एक्सपेंसिव मोटरसाइकिलों को चलाने की इजाजत नहीं देती। हम आपको ऐसी जानकारी जहां से आप अपनी मन में दबी यह इच्छा भी पूरी कर सकते हैं। इनके लिए आपको ज्यादा खर्च भी करना पड़ेगा। आपको बता दें कि आपकी यह इच्छा केवल 2 हजार रूपए या इससे भी कम में पूरी हो सकती है। फिर आपकी जेब जितना सह सके, आप उतनी हैवी सुपरबाइक चलाने का खुमार अपने सिर पर ले सकते हैं। लेकिन यह होगा कैसे, जानिए अगली स्लाईड में ....[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]

बात यह है कि एक इंडियन वेबसाइट ने आपकी इस इच्छा को पहचान लिया है और कुछ खास मोटरसाइकिलों को रेंट यानि किराए पर देने का फैसला किया है। उनकी लिस्ट में बुलट से लेकर हार्ले डेविडसन और हायाबूसा जैसी सुपरबाइक्स के साथ-साथ हिमालयन और पल्सर जैसी एडवेंचर बाइक भी मौजूद हैं। इसके साथ ही स्प्लैंडर और शाइन जैसी प्रिमियम बाइक के साथ ही एक्टिवा और काइनेटिक नोवा स्कूटी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। किराया 123 रूपए प्रतिदिन से शुरू है। बस इतना सा दाम चुका कर आप पूरे दिन अपने इस कभी न पूरे होने वाले या यूं कहें कि सपना जैसे लगने वाले अपने इस ख्वाब को चुटकियों में पूरा कर सकते हैं और पूरा ही नहीं, अपने इस ख्वाब के साथ जी सकते हैं। साथ ही सेल्फी लेकर इसकी यादों को हमेशा के लिए ताजा रख सकते हैं।

[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]

इस वेबसाइट का नाम है RENT SET GO (रेंट सेट गो)। यह एक आॅनलाइट प्लेटफार्म पर है जहां से आप अपनी पसंद की बाइक, सुपरबाइक, एडवेंचर बाइक, स्कूटर या साइकिल तक किराए पर ले सकते हैं। आपको रेंट भी आॅनलाइन पे करने की सुविधा यहां दी गई है। अब आप कहेंगे कि कई ऐसी वेबसाइट हैं लेकिन इनकी पहुंच केवल बड़े शहरों में ही है। लेकिन हम आपको बता दें कि इस वेबसाइट का लिंक बड़े नहीं बल्कि बैंग्लुरू, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद और राजस्थान के जयपुर सहित उदयपुर, जैसलमेर जैसे शहरों तक फैला हुआ है। क्यों है ना मजेदार। आप आप जल्दी से इस वेबसाइट का नाम जानने के लिए मचल रहे होंगे। अगली स्लाइड में जानिए वेबसाइट का नाम और लिंक .....

[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]

साइट का नाम और लिंक है http://www.rentsetgo.co/। इस लिंक पर सीधे क्लिक करके भी आप कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। वेबसाइट में शहर चुनने का आॅप्शन दिया गया है और किस शहर में कौनसी बाइक उपलब्ध हैं, और किस जगह से आपको यह मिलेगी, सबकी पूरी जानकारी दी हुई है। आपको किस दिन कितने बजे से कब तक यह बाइक या स्कूटर रेंट पर चाहिए, यह सब भी यहां दिया हुआ है। तो देर किस बात की, लिंक पर क्लिक कीजिए और अपने सुपरबाइक या एडवेंचर बाइक राइड करने का सपना पूरा कीजिए। अगर आपने अपनी सुपरबाइक बुक करा ली है तो स्टोपी लगाए या लगाए व्हीली, अपना सपना पूरा करने के लिए पूरे 24 घंटे आपके पास हैं। इसके बाद भी आपकी हसरत अधुरी रह गई हो तो चिंता की कोई बात नहीं, अगला दिन भी आपके पास है। बेस अफाॅर्डेबल रेंट चुकाएं जाएं और अपने सपनों की स्पीड को एक्सीलेरेट किए जाएं।

[@ ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]