मेवात के खिलाड़ियो के पास, पदको की भरमार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 10:17 PM (IST)

नूंह। फरीदाबाद सेक्टर 22 मे शोतोकान ट्रेनिंग सेन्टर मे कानाजावा शोतोकान रियो फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा फ्रेंडशिप कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों खिलाड़ियो ने बढ चढ़कर कर भाग लिया ।
इस दौरान मेवात के खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया । प्रदर्शन कर खिलाड़ियो ने सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे समाज सेवी प्रणव शुक्ला व ऑल इन्डिया फेडरेशन के चीफ सिहान सतनाम सिंह मौजूद थे। मेव अकादमी मादलपुर के निर्देशक इन्टरनेशनल कराटे मास्टर फिशान खान ने बताया कि जूनियर ग्रुप की ऑवरआल ट्राफी मेवात नूह की मेव अकादमी मादलपुर ने जीती और सीनियर ट्रॉफी रावल शकूल व सब जूनियर ट्रॉफी सरूर पुर शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेन्टर ने जीती ।यह ट्रॉफी मेवात नूंह ने पदको के आधार पर जीती , जिसमे 3 स्वर्ण पदक , 6 रजत पदक व 4 कांस्य पदक शामिल हैं। यह पदक मेवात के खिलाड़ियो ने अपने - अपने आयु वर्ग मे अखलाक अहमद, मुशर्रफ , सुहैल खान ने स्वर्ण पदक जीता व मुशतकीम,मुजाहिद, मौ: फैज , संदीप, मौ सरान, युसूफ खान ने रजत पदक जीता । इसी तरह अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मौ आकिल तिगाव, मौ साद, शिवम व आकिल परवेज ने कांस्य पदक जीता।
समाज सेवी प्रणव शुक्ला व सिहान सतनाम सिंह हैप्पी ने खिलाड़ियो को पदक देकर सम्मानित किया । चैम्पियनशिप मे मुख्य रूप से नीतेश कुमार, मास्टर प्रिन्स, मुकेश सूर्य नारायण, राम दयाल आदि मौजूद रहे।।

[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]