छात्राओं को पूर्ण मनोबल व संस्कारों के साथ जीवन में आगे बढऩा चाहिए:खण्डेला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 9:12 PM (IST)

सीकर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने कहा है कि छात्राओं को पूर्ण मनोबल व संस्कारों के साथ जीवन में आगे बढऩा चाहिए व साथ ही बेटियों के साथ सम्मानपूर्वक व समानतापूर्ण व्यवहार करने का आह्वान संपूर्ण समाज से किया। वे श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय सीकर में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष रतनलाल जलधारी विधायक सीकर ने सम्पूर्ण नारी की शक्ति की क्षमताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की प्रंशंसा की। कार्यक्रम मेें विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वहन करते हुए यूआईटी के अध्यक्ष हरिराम रणवां ने बालिका शिक्षा में महाविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की व छात्राओं को कड़ी मेहनत व लगन के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पवन मोदी ने छात्राओं को सफलता प्राप्ति का मूलमंत्र बताया- लक्ष्य निर्धारण, कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ निरन्तर प्रयास करना। कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए आईसीएसआई के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने छात्राओं को अपनी अन्तनिर्हित क्षमता व प्रतिभा को पहचानकर लक्ष्य की ओर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वर्षभर आयोजित की गई शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियों के लिए छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बियाणी ने अतिथियों का स्वागत किया व निदेशक डॉ. गोरधन सिंह शेखावत ने अतिथियों का परिचय दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सम्पत शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय सचिव डी.पी. अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]