सरकार जगाओ वादा निभाओं सप्ताह मेंं डाक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 9:02 PM (IST)

जयपुर। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ की ओर से सोमवार को जयपुर इकाई ने सरकार जगाओ वादा निभाओं सप्ताह के तहत प्रवर अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के परिमण्डल सचिव सुशील कुमार गुप्ता की अगुवाई में प्रदर्शन के दौरान संघ से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर केन्द्र सरकार की रीतियों एवं नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। गौरतलब है कि भारतीय मजदूर संघ से जुड़े डाक कर्मचारी संगठन द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार जगाओ वादा निभाओं सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयकर सीमा बढ़ाने, प्रशासनिक कार्यालयों की तरह डाक कार्यालयों में 5 दिवस का सप्ताह लागू करने, सातवें वेतन आयोग के भत्तों का एरियर 01 जनवरी, 2016 से करने आदि मांगे सम्मिलित हैं। इस दौरान मंडल सचिव नवल किशोर, रामावतार गुर्जर, कैलाश यादव, नन्दसिंह चौहान एवं अन्य सदस्य डाककर्मी मौजूद थे।

[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]