केंद्रीय प्रेक्षक ने कहा- स्वीप के तहत जनपद में और मेहनत करनी होगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 8:34 PM (IST)

फैजाबाद। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्राथमिक स्कूल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट काॅलेज, ग्राम पंचायत व जनपद स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में केन्द्रीय जागरूकता प्रेक्षक एम अन्नादुरई को दी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप (सुनिश्चित मतदाता शिक्षा तथा निर्वाचक सहभागिता) के तहत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन कराया गया। जिससें जनपद में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटिंग प्रतिशत बढाया जा सके।

इस सम्बन्ध में सीडीओ /उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि स्वीप के तहत जनवरी के प्रारम्भ से विभिन्न स्तर पर संकल्प पत्र भराने, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता दौड़, दिव्यांग रैली, मिनी मैराथन, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

केन्द्रीय जागरूकता प्रेक्षक एम अन्नादुरई ने कहा कि स्वीप के तहत जनपद में सराहनीय कार्य किया गया है लेकिन इस दिशा में और कार्य करने की आवश्यकता है, जिससें निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान प्रतिशत को और बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जनपद में 27 फरवरी को मतदान होना है, और अभी ज्यादा मतदान प्रतिशत के लिए आम ग्रामीण व शहरी जनता को प्रोत्साहित करने का काफी समय है। अतः सभी एसडीएम/रिटर्निंग आफिसर तथा आम जनता से जुड़े विभागों विशेषकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति व ग्राम्य विकास आदि विभागों के अधिकारी तथा इस दिशा में विशेष प्रयास करें विशेषकर उन पोलिंग बूथों जहां पर पिछले निर्वाचन में मतदान प्रतिशत जिस किसी भी कारण से कम रहा है।

बैठक में ए0डी0एम सिटी विन्ध्यवासिनी, एस0डी0एम0 रमेश रंजन, दीपा अग्रवाल, ए0के0 मिश्रा, जी0के0 चैधरी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 मिश्रा, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, उप निदेशक सूचना अतुल मिश्र, डिप्टी कलेक्ट्रेट पंकज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार, बी0एस0ए0 योगेन्द कुमार, डी0पी0 आर0ओ0 एस0ए0 सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश, प्रशासनिक अधिकारी सतवन्त सिंह सेठी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

[@ EXCLUSIVE: ये कैसा राष्ट्रवाद है...परिवारवाद के आगे फेल है सभी...! ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]