नोटबंदी के विरोध में बैंककर्मियों ने उठाई आवाज, किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 8:17 PM (IST)

जयपुर। नोटबन्दी के दुष्प्रभावों से पीडि़त जनता एवं बैंककर्मियों को राहत देने तथा बैंको की 13 लाख करोड़ रुपये डूबत ऋण वसूल करने की मांग को लेकर बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन 7 फरवरी को देशव्यालपी बैंक हड़ताल करेंगे। इसी क्रम में सोमवार को हडताल से पहले के कार्यक्रमों के तहत सैकडों बैंक कर्मचारी व अधिकारियों ने चौड़ा रास्ता स्थित एसबीबीजे कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। राजस्थाबन प्रदेश बैंक एम्पीलाईज एसोसिएशन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि बैंक कर्मचारी व अधिकारी विभन्न मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे है। 2 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के समक्ष धरना दिया जायेगा। प्रदर्शनकारियों को एआईबीईए के महेश मिश्रा, एआईबीओए के नरेश शर्मा, बेफी के जी.एन.पारीक एआईबीईए के लोकेश मिश्रा, आर जी शर्मा सहित कई नेता उपस्थित थे।

ये है प्रमुख मांगे

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंकों सहित सभी बैंकों एवं शाखाओं को पर्याप्ता नगदी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं, सभी एटीएम का संचालन बहाल किया जाएं तथा उनमें पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्धी करवाई जाएं, ग्राहकों को नगदी आहरण हेतु लगाए प्रतिबंध हटाएं जाएं, बैंकों को नगदी वितरण में पक्षपात रोका जाएं, बैंकों को नगदी आपूर्ति में पारदतर्शिता बरती जाएं, बड़े लोगों/ घरानों /कम्पदनियों को कुछ शाखाओं में नगदी की कमी के दौरान, बडी मात्रा में नोट बदलने में की गई धांधली की जांच सीबीआई से करवाई जाएं, मुद्रा प्रबंधन में भारतीय रिजर्व बैंक की स्वायत्तता बनाएं रखी जाएं, नोटबन्दी् के दौरान मारे गये सामान्या जन/ बैंक ग्र्राहक एवं बैंक स्टाफ को उचित मुआवजा दिया जाएं, बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएं। बैंक शाखाओं में कानून और व्यवस्था बनाए रखी जाएं व बैंक कर्मचारियों का उत्पीडऩ रोका जाएं, नोटबन्दीए के दौरान कार्यसमय से अधिक / अतिरिक्तब कार्य करने वाले कर्मचारियों / अधिकारियों को उचित मुआवजा दिया जाएं।


[@ शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]