महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि दी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 7:23 PM (IST)

पानीपत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर लघु सचिवालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त राजीव मेहता ने की। इस अवसर पर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने पूर्ण जीवन कुष्ट रोग को मिटाने और समाज में कुष्ट रोगियों को उचित स्थान दिलाने के लिए लगा दिया। इसी के दृष्टिगत पूरे देश की सभी पंचायतों में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर ग्राम सभाओं में कुष्ठ रोग मुक्त भारत के लिए सभी पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों व नागरिकों को शपथ दिलवाई जा रही है। इसके अलावा 31 फरवरी से 12 फरवरी तक भारत को कुष्ट मुक्त बनाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे और कुष्ट रोगियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी देंगे। कुष्ट रोगियों को सरकार की ओर से मुफ्त दवाई व आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि कुष्ट छुआछूत का रोग नही है। यह हाथ मिलाने या पड़ोस में रहने से नही फैलता। सरकार की ओर से देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कुष्ट रोग की सभी दवाई नि:शुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के कुष्ट मुक्त भारत निर्माण के लिए प्रत्येक देशवासी को भरपूर सहयोग देना चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने नागरिकों को शपथ दिलवाई कि मैं संदेहास्पद कुष्ट रोग के व्यक्तियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाने के लिए पे्ररित करूंगा। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि उसे कुष्ट रोग है तो उसे पूरा इलाज करवाने में भी मदद करूंगा और परिवार, पड़ोस और समाज में कोई कुष्ट रोग का मरीज है तो उसे उसके साथ बैठने, खाने, घुमाने, फिरने पर किसी प्रकार का भेदभाव नही करूंगा और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उनका सपना कुष्ट मुक्त भारत के लिए सदा प्रर्यत्नशील रहूंगा।
बैठक स्थगित
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक जो लघु सचिवालय में 31 जनवरी को आयोजित होनी थी। इस बैठक को अपरिहार्य कारणों के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त डा0 चन्द्रशेखर खरे ने दी।

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]