जिले के विकास का खाका तैयार: हाड़ा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 6:51 PM (IST)

भीलवाड़ा । मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की द्वितीय बैठक सोमवार को जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, विधायक वि_ल शंकर अवस्थी, आसीन्द विधायक रामलाल गुर्जर, माण्डलगढ विधायक कीर्ति बाईसा, सहाडा के विधायक डॉ.बालूराम जाट, जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा उपस्थित थे।
बैठक में जन प्रतिनिधियों ने खनन से प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, सडक, पेयजल, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा तथा वृक्षारोपण जैसे कार्यो को प्राथमिकता से कराने की आवश्यकता जताई। जनप्रतिनिधियों ने खनिज पदार्थो को ले जाने वाले ओवरलोडेड वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त सडकों के दुरुस्तीकरण एवं निर्माण पर बल दिया।
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट एवं कार्यकारी समिति में जनप्रतिनिधियों की राय पर सदस्यों की नियुक्ति की जानी चाहिए तथा क्षेत्र की आवश्यकता एवं आमजन की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कार्यो को स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने ट्रस्ट में मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति शीघ्र कराने तथा फण्ड को ट्रस्ट में स्थानान्तरित कराने के निर्देश भी दिये हैं। वहीं जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने कहा कि हमने जिले के विकास के लिए योजनाऐं बनाकर उनकी रूपरेखा तैयार की है। हम इनके प्रस्ताव जल्द ही प्रारित करके आने वाले 2 वर्षों में विकास के लिए अच्छा कार्य करेगें। सिलिकोसिश पिडितों के सवाल पर हाडा ने कहा कि हमने इस बैठक में चर्चा की है कि उन्हे कैसे लाभ दिलाया जाये और इसके लिए विभाग के द्वारा जल्द ही उन्हे लाभान्वित करवाया जायेगा।

[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]