पद्मावती के विरोध में भंसाली का पुतला जलाया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 6:14 PM (IST)

उदयपुर। जयपुर के जयगढ़ में फिल्म पद्मावती की शूटिंग को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज इस फिल्म के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ता भी सडको पर उतर गए। विरोध में उतरे एबीवीपी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने सुखाडिया विश्विधालय के बाहर फिल्म के निर्माता निदेशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओ ने भंसाली का पुतला जला कर अपना विरोध दर्ज करवाया। प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यक्रताओ का आरोप है कि इस फिल्म में मेवाड़ के गौरवमयी इतिहास को तोड़ मरोड़ को पेश किया जा रहा हे जिससे समग्र राजपूत समाज के साथ सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है । इन लोगो ने चेतवानी भरे शब्दों में मांग की हे की इस फिल्म में अगर इतिहास के खिलाफ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की तो इस फिल्म को किसी भी सिनेमाघर में प्रदर्शित नहीं करने दिया जायेगा।

[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]