28वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ, जिला कलक्टर ने रैली को दिखाई हरी झंडी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 6:21 PM (IST)

बीकानेर। जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की शत-प्रतिशत अनुपालना करनी चाहिए। जिला कलेक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर से 28वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सडक़ सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रमों से जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों को भी पहल करनी होगी, जिससे आमजन को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि इस बार ‘अपनी सुरक्षा परिवार की सुरक्षा, सडक़ सुरक्षा पर ध्यान दें’ विषय वस्तु के साथ सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह 6 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट की रैली कलक्ट्रेट से रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए राजीव गांधी मार्ग पहुंची। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर नाजिम अली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतनाम सिंह, जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, नरेश चुघ, युधिष्ठिर सिंह भाटी तथा श्याम सिंह हाडला सहित परिवहन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]