ATM से कैश निकालने की सीमा खत्म, 1 फरवरी से मिलेगी राहत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 5:40 PM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से एटीएम से कैश निकालने की लिमिट एक फरवरी से खत्म हो जाएगी। अारबीआई के अनुसार, अब एटीएम मशीन से एक दिन में एक डेबिट कार्ड से 24 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं, लेकिन एक हफ्ते मे 24 हजार रुपये निकालने की लिमिट बरकरार रहेगी।

फिलहाल अभी एटीएम से हर दिन 10 हजार रुपये निकल रहे हैं। इससे पहले आरबीआई ने 16 जनवरी की रात से एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति दिन कर दी थी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को कालेधन पर रोक लगाने के लिए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के चलन पर रोक लगा दी थी। इन पुराने नोटों के स्थान पर 500 रुपये और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये गए थे। फिलहाल, एटीएम से पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा 24,000 है, लेकिन एक दिन में 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं।

इससे चुनाव प्रत्याशियौं को राहत मिलने की आस है। बता दें,नोटबंदी के बाद विधानसभा प्रत्याशियों के लिए नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा को बढाने के चुनाव आयोग के अनुरोध को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा खारिज कर दिए जाने पर आयोग ने कडी नाराजगी जाहिर की थी।

आयोग ने बुधवार को आरबीआई से प्रत्याशियों की नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा 24,000 रूपये से बढाकर दो लाख रूपये करने का अनुरोध किया था। आयोग का कहना था कि नोटबंदी के बाद लागू सीमा से उम्मीदवारों को प्रचार का खर्च निकालने में मुश्किल आएगी लेकिन आरबीआई ने निकासी की सीमा बढाने में असमर्थता जताई थी।

[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिखा है। चुनाव व्यय के डायरेक्टर जनरल दिलीप शर्मा ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को लिखे पत्र में कहा,ऎसा लगता है कि आरबीआई को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा नहीं है। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना और सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना आयोग का संवैधानिक अधिकार है। इसलिए फिर से यह तथ्य दोहराया जाता है कि उचित तरीके से चुनाव कराने के लिए जरूरी है कि आयोग के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए।

[@ UP:चुनावी जंग बाप-बेटे,पति-पत्नी में]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]