बलिदान दिवस पर मौनधारण कर दी श्रद्धांजलि

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 5:12 PM (IST)

बदायूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि (बलिदान दिवस) पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों के तहत भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौनधारण कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हवलदार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सिंह, मुख्य कोषाधिकारी प्रवीन कुमार त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट, सूचना विभाग, कोषागार, जिला पूर्ति कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आर्दशों को याद किया गया। इसके अलावा विकास भवन, पुलिस कार्यालय तथा अन्य विभागों में भी दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

[@ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]