SC ने गठित की BCCI की प्रशासनिक समिति,विनोद राय अध्यक्ष

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 4:58 PM (IST)

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए चार सदस्यीय प्रशासनिक समिति का गठन कर दिया है। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा इतिहासकार और क्रिकेट लेखक रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के चेयरमैन विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना अदुल्जी को प्रशासकीय समिति में शामिल किया गया है। विक्रम लिमये और अमिताभ चौधरी बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी में भी प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी भी होंगे। शीर्ष कोर्ट ने इस कमेटी में सदस्य के रूप में खेल मंत्रालय के सचिव को शामिल करने की केंद्र की मांग को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के बीसीसीआई में पद न संभालने के अपने पूर्व के फैसले के संदर्भ में यह फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया था, तभी से प्रशासकों के पद खाली थे।

[@ EXCLUSIVE: ये कैसा राष्ट्रवाद है...परिवारवाद के आगे फेल है सभी...! ]

नए प्रशासक यह देखेंगे कि लोढा पैनल की कितनी सिफारिशें बोर्ड की ओर से लागू की गईं हैं और कितनी नहीं। प्रशासकों की कमेटी चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगी। मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी।
इससे पहले इस मामले की सुनवाई 24 जनवरी को हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े मामले में बीसीसीआई से भी प्रशासकों के लिए सीलबंद लिफाफे में नाम मांगे थे। जबकि अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के फैसले का विरोध कर रहे थे। सर्वोच्च कोर्ट ने कहा कि आदेश के मुताबिक कोई सरकारी अफसर इसमें नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने को लेकर सालभर से ज्यादा समय से चल रहे मामले में बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया था। 2 जनवरी को कोर्ट ने कहा था कि अनुराग ठाकुर और शिर्के ने उसके 18 जुलाई 2016 के आदेश का पालन नहीं किया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 18 जुलाई को बीसीसीआई में सुधार लाने के लिए जस्टिस लोढ़ा समिति को सिफारिशों को मान लिया था।

[@ ट्रंप की 7 मुस्लिम देशों की US एंट्री पर पाबंदी,गूगल ने की आलोचना]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

63 वर्ष की डायना एदुल्जी टीम इंडिया में हरफनमौला की हैसियत से खेलीं थीं। मुंबई की डायना दाएं हाथ की बल्लेबाज होने के अलावा बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करती थीं। उन्हें भारतीय महिला टीम की प्रमुख खिलाडिय़ों में शुमार किया जाता था। 20 टेस्ट और 34 वनडे मैचों में उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट मैचों में उनके खाते में 404 रन और 63 विकेट दर्ज हैं। वनडे मैचों में वे 211 रन बनाने के अलावा 46 विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं।
सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर