सडक़ सुरक्षा सप्ताह का हुआ आगाज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 5:05 PM (IST)

करौली । जिले में पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से सडक सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया गया है। अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट से निकाली गई रैली से हुई। कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा , एसपी अनिल कयाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के टाउन हॉल में लगाई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी में यातायात संकेतांक व सावधानियों का प्रदर्शन किया गया है। 6 फरवरी तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत ओवरलोडिंग अवैध डग्गे मार वाहन हेलमेट और बकाया राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया जाएगा। विद्यालयों में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित होंगी। पहले दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में कोतवाली ष्द्ब देवेंद्र जाखड़ ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनकी पालना पर जोर दिया।

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]