मुरड़ा गांव में विराजी सती माता एंव जुझारजी महाराज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 5:00 PM (IST)

राजसमंद। मुरड़ा गांव में सोमवार को झड़ोल आवरीमाता मंदिर के मंहत संतदासजी महाराज के सानिध्य में सती माता एंव जुझार जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पहले पुर्णाहुति हुई और जयकारे के साथ मुर्ति की स्थापना हुई। आयोजन मुरड़ा गांव के कटातला उपाध्याय गुर्जर गौड़ बाह्रमण समाज द्वारा आयोजित किया गया। गांव के मांगीलाल शर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धाार्मिक भजनों के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली गई। रात्रि मेें भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायकों ने भगवान की महिमा का बखान किया। पुर्णाहुति के बाद मुर्ति स्थापना की गई इस दौरान देवीलाल शर्मा, मांगीलाल शर्मा, मांधवलाल शर्मा, पप्पुलाल शर्मा, जगदीशचन्द्र, मंगनीराम शर्मा, अशोक कुमार, सहित दोवड़ा, केलवाड़ा, दोवड़ा, सारोड, सातलियास, कडिय़ा, कपासन, कुरज, पीपरड़ा, कांकरोली, आमेट सहित चारो चौखला के हजारों लोग मौजुद थे बाद में महाप्रसादी का आयेाजन किया गया।

[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]