खटीक समाज ने उठाई मांग पार्षद पर हो मुकदमा दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 4:35 PM (IST)

भीलवाड़ा। शहर में सफाई की मांग के बाद पार्षद पर मुकद्दमा दर्ज करने के मामले में सोमवार को खटीक समाज ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर का ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मुकद्दमा वापस लेने की मांग की।
अखिल भारतीय खटीक समाज के संगठन मंत्री सीताराम चन्देल ने कहा कि वार्ड नं. 39 पार्षदा समुद देवी खटीक ने पिछले दिनों वार्ड की समस्याओं को लेकर तिलक नगर चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। लेकिन दलित समाज व प्रतिपक्ष पार्षद होने के कारण उन पर मुकद्दमें दर्ज करवा दिये गये है। जिसके कारण पूरा समाज व वार्डवासी इससे आहत है। यही नहीं समदू देवी के पति पूर्व प्रतिपक्ष नेता शिवराम खटीक को भी इन मुकद्दमों में शामिल किया है। इसके विरोध मे हमने आज यहां पर प्रदर्शन किया है और गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। चन्देल ने यह भी कहा कि यदी मुकद्दमा वापस नहीं लिये जाते तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

[@ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]