ऑनरकिलिंग मामले में पिता गिरफ्तार, पुलिस ने रुकवाया था अंतिम संस्कार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 4:16 PM (IST)

पानीपत। इसराना थाना पुलिस ने गांव भादड में किशोरी अंशुल की मौत के मामले में और गांव के ही निवासी गुरमीत पुत्र राममेहर के लापता होने के मामले में अंशुल के पिता महेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि अंशुल और गुरमीत के बीच प्रेम संबंध थे। अंशुल के परिजनों ने 22 जनवरी की रात को दोनों को घर में संदिग्ध हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद परिजनों ने अंशुल व गुरमीत की पिटाई की।

इसी मारपीट में दोनों बेहोश हो गए थे। इसके बाद परिजनों ने अंशुल को कमरे में बंद कर दिया और गुरमीत की अंशुल के मां और बाप ने चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में लपेट कर घर से करीब 4 किलोमीटर दूर ले जाकर नहर में फेंक दिया। जबकि अंशुल की मौत की बुधवार को घर में ही संदिग्ध हालत में हो गई।

जिसकी सूचना गुप्त तौर पर पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस ने अंशुल के अंतिम संस्कार को रुकवा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेजवा दिया दिया। जहां चिकित्सकों ने भी माना कि अंशुल की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]