सडक़ हादसों से होने वाली मौतों में कमी लाने का रखा लक्ष्य

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 3:08 PM (IST)

उदयपुर। जिले में सोमवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से 28वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस की ओर से इस बार सडक़ हादसों में हो रही मौत की संंख्या में दस प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हादसों में कमी कैसे आए इस पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन आईजी आंनद श्रीवास्तव और परिवहन विभाग के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मन्ना लाल रावत ने किया। इससे पहले अलग-अलग स्कूलों की ओर से लगाई गई स्टॉलों का आईजी श्रीवास्तव और एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने निरीक्षण किया। स्कूली बच्चों की ओर से सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों की ओर से नाटक ओर कविताओं के माध्यम से सडक़ हादसों में कमी लाने का संदेश दिया गया।

[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]