37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 3:12 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने नागपुर में रविवार को इंग्लैंड को दूसरे टी20 में पांच रन से हरा तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। टीम इंडिया को यह रोमांचक जीत दिलाने में बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का खास योगदान रहा। 37 वर्षीय नेहरा ने चार ओवर में 28 रन देकर सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स के महत्वपूर्ण विकेट झटके।

नेहरा अब टी20 में भारत के दूसरे सफलतम गेंदबाज बन गए हैं। नेहरा के 25 मैच में 20.73 के औसत और 7.74 के इकोनोमी रेट के साथ 34 विकेट हैं। नेहरा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19/3 विकेट है। वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले नेहरा ने 17 टेस्ट में 44 और 120 वनडे में 157 विकेट चटकाए हैं।

अब हम नजर डालेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

रविचंद्रन अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

टी20 मैच : 45
विकेट : 52
औसत : 22.19
इकोनोमी रेट : 6.91
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 8/4 विकेट


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

रवींद्र जडेजा (बाएं हाथ के स्पिनर)

टी20 मैच : 39
विकेट : 31
औसत : 30.38
इकोनोमी रेट : 7.15
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 48/3 विकेट


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

जसप्रीत बुमराह (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टी20 मैच : 23
विकेट : 30
औसत : 19.10
इकोनोमी रेट : 6.61
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 11/3 विकेट


[@ T20 में विराट कोहली ऐसे हैं No.1 पोजिशन पर, देखें टॉप-10]

युवराज सिंह (बाएं हाथ के स्पिनर)

टी20 मैच : 57
विकेट : 28
औसत : 17.82
इकोनोमी रेट : 7.06
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 17/3 विकेट


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

इरफान पठान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टी20 मैच : 24
विकेट : 28
औसत : 22.07
इकोनोमी रेट : 8.02
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 16/3 विकेट


[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

हरभजन सिंह (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

टी20 मैच : 28
विकेट : 25
औसत : 25.32
इकोनोमी रेट : 6.20
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 12/4 विकेट


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

अशोक डिंडा (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टी20 मैच : 9
विकेट : 17
औसत : 14.41
इकोनोमी रेट : 8.16
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 19/4 विकेट


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

जहीर खान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टी20 मैच : 17
विकेट : 17
औसत : 26.35
इकोनोमी रेट : 7.63
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 19/4 विकेट


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

भुवनेश्वर कुमार (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

टी20 मैच : 16
विकेट : 16
औसत : 23.81
इकोनोमी रेट : 6.68
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 9/3 विकेट

[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]