बंदियों और जेल स्टाफ ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 2:50 PM (IST)

बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जेलर पारसमल सुथार के नेतृत्व में बंदियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जेलर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में राष्ट्रपिता माहात्मा गांधी का अमूल्य योगदान रहा है एवं उनके आदर्शों को पूरा विश्व मानता है। इस दौरान कारागृह के समस्त बंदियों के अलावा कार्यालय अधीक्षक मुबारक अली, सहायक लेखाधिकारी संजीव ऐरन, जेलर सुरेश मीणा, मेल नर्स जितेन्द्र पंवार, महामुख्य प्रहरी पवन टाडा, मुख्य प्रहरी शंकरलाल प्रहरी, महिला प्रहरी पुष्पा ज्याणी, मनीषा पूनिया, संतोष मीणा, कान्ता सारण, सुमन मान, कविता यादव आदि भी उपस्थित रहे।

[@ इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]