सरपंच व सचिव ने फर्जी तरीके से उठाया भुगतान, ग्रामीणों ने की शिकायत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 2:22 PM (IST)

भीलवाड़ा। जिले की बिजौलियां पंचायत समिति की चांदजी की खेड़ी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव द्वारा मिलीभगत करके फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उन्होंने सीसी रोड के नाम पर चार लाख रुपए का भुगतान भी फर्जी तरीके से उठा लिया। जबकि यह रोड पहले ही बना दिया गया था और उसका भुगतान पूर्व में ही हो चुका था। चांदजी की खेड़ी ग्राम पंचायत के राखोली गांव में सीसी रोड निर्माण के तहत दो योजनाओं में से एक योजना में 2 लाख 17 हजार 728 रुपए व दूसरी में 2 लाख 20 हजार 111 रुपए की राशि व्यय होना बताया गया। जबकि राखोली ग्राम वासियों ने बताया कि वर्तमान ग्राम पंचायत के कार्यकाल में कोई सीसी रोड नहीं बनाया गया है। दस्तावेज के मुताबिक एसएफसी योजना के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 17 हजार 728 रुपए की व्यय राशि का जिक्र है। जिसकी कार्य अवधि 1 मार्च 2015 से 14 मार्च 2015 बताई गई है। वहीं, दूसरी निबन्ध योजना के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 20 हजार 111 रुपए व्यय होना बताया गया है। इसकी कार्य अवधि 16 मार्च 2015 से 28 मार्च 2015 तक बताई गई है। उधर, 4 लाख 37 हजार रुपए के घोटालं में कुछ राशि का फर्जी भुगतान ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव राजपाल सिंह व कुछ वर्तमान सचिव प्रेमचन्द बैरवा के कार्यकाल में किया गया है। वहीं, सरपंच जमना देवी भील ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। पूर्व सरपंच कैलाश सुथार ने बताया कि उनके कार्यकाल में बनाए गए सीसी रोड का पूरा भुगतान किया जा चुका था। इसके बावजूद वर्तमान सरपंच, सचिव व पूर्व सचिव द्वारा दोबारा फर्जी तरीके से भुगतान उठाया गया है। ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी को मामले की शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]