परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखा किया सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 2:14 PM (IST)

जयपुर। राज्य में 28वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह 30 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा। राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने सोमवार को जवाहर सर्किल पर सडक़ सुरक्षा जन जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इस बार सडक़ सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा, सडक़ सुरक्षा पर ध्यान दें’ है। परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं आयुक्त शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूली विद्यार्थियों की पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं होंगी और विभिन्न गैर सरकारी संगठन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विविध सडक़ सुरक्षा गतिविधियां आयोजित करेंगे। सडक़ सुरक्षा में घायलों की मदद, प्राथमिक चिकित्सा के जरिए उनकी जीवन रक्षा करने का प्रशिक्षण, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी गतिविधियां भी इस दौरान आयोजित की जाएंगी एवं विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सडक़ सुरक्षा का महत्व बताया जाएगा। इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में प्रकोष्ठ की ओर से विशेष सत्र आयोजित होंगे और भावी पीढ़ी को सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव और यातायात नियमों की पालना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]