मुलायम बोले कार्यकर्ताओं से- कांग्रेस के खिलाफ दाखिल करो नामांकन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 2:20 PM (IST)

लखनऊ। अखिलेश और राहुल गांधी की दोस्ती से मुलायम सिंह खफा है और इसी कारण मुलायम ने चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया। आज मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मिली 105 सीटों पर नामांकन दाखिल करने को कहा। गौरतलब है कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन में कांग्रेस को 105 सीटें मिली हैं। यूपी चुनावों के पहले दो चरणों के लिए नामांकन की प्रकिया खत्म हो चुकी है।

ज्ञातव्य है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे। इसमें से 2 चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब पांच चरणों की नामांकन प्रक्रिया शेष है। मुलायम से मिले निर्देश के बाद अगले पांच चरणों के चुनाव में कांग्रेस को मुलायम समर्थकों का भी सामना करना पडेगा।

मुलायम सिंह ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि उन्होनें जिंदगी भर सपा को कांग्रेस के खिलाफ लडकर खडा किया और अब साथ जाने का कोई मतलब ही नहीं बनता। साथ ही मुलायम ने यह भी कहा कि वे अभी भी अखिलेश को इस गठबंधन के खिलाफ समझाने की कोशिश कर रहे हैं। मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि यह गठबंधन पार्टी को खत्म कर देगा।

[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]

मुलायम सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। 105 सीटें कांग्रेस को मिली है लेकिन यह ठीक नहीं है। मैं पार्टी को खत्म नहीं होने दूंगा। ज्ञातव्य है कि मुलायम सिंह ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि वे सपा-कांग्रेस के गठबंधन से खुश नहीं है। लखनऊ में जब राहुल और अखिलेश एक साथ कैंपेन कर रहे थे तो नाराज मुलायम दिल्ली पहुंच गए और कहा कि मैं इस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करूंगा।

[@ यूपी चुनाव : 562 परिवार भयभीत, 583 बाहुबलियों पर शिकंजा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]