फ्रांस की डेंटल सर्जन इरिस मितेनेयर बनी मिस यूनिवर्स

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 12:48 PM (IST)

मनीला। सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स 2016 में दुनियाभर की सुंदरियों को मात देते हुए फ्रांस की इरिस मितेनेयर ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। फिलीपींस की राजधानी मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरेना में मेजबान हार्वे ने इरिस के नाम का ऐलान किया। भारत की रोशमिता हरिमूर्ति अंतिम 13 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही।

इरिस डेंटल सर्जरी की डिग्री कर रही हैं। उन्हें खेलकूद, दुनियाभर में घूमने और नए फ्रांसीसी व्यंजन बनाने का भी शौक है। 25 साल की मिस हैती राकेल पेलिसिए इस पेजेंट में फर्स्ट रनरअप रहीं।

मूल रूप से पेरिस की रहने वाली 24 वर्षीय आइरिस दंत शल्य चिकित्सा में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब उनका लक्ष्य दांतों और मुख की स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने का है। आइरिस ने इवनिंग गाउन, स्विम सूट और सवाल-जवाब के कई दौर पार करते हुए 86 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ अंतिम दौर में जीत हासिल कर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया।

आइरिस को यह खिताब पूर्व मिस यूनिवर्स पिया वर्जबैच ने दिया जो फिलिपीन की हैं। भारत की रोशमिता हरिमूर्ति अंतिम 13 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही। प्रतियोगिता में भारत से रोशमिता अकेली नहीं थीं। पूर्व मिस यूनिवर्स एवं भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन प्रतियोगिता में जज की भूमिका में थी। सुष्मिता ने वर्ष 1994 में यह खिताब जीता था।

वहीं कोलंबिया की 23 साल की आंद्रिया टोवर सेकंड रनर अप रहीं। 13 फाइनलिस्ट में केन्या, इंडोनेशिया, मेक्सिको, पेरू, पनामा, कोलंबिया, फिलीपिंस, कनाडा, ब्राजील, हैती, थाईलैंड और यूएसए की कंटेस्टर्स थीं।

[@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे]

जबकि भारत की रोशमिता हरिमूर्ति शीर्ष 15 में भी स्थान बनाने में कामयाब नहीं रही। इस प्रतियोगिता में पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन जज पैनल का हिस्सा थीं। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015 का खिताब मिस यूनिवर्स पिया वुट्सबाख ने जीता था।

[@ यूपी चुनाव: टिकट नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोया प्रत्याशी, भाजपा में बगावत]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]