चार दिन बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग आंशिक रूप से खुला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 12:19 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सोमवार को यातायात के लिए आंशिक रूप से खुला रहेगा। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग चार दिन तक बंद रहने के बाद रविवार को इसे एक ओर से यातायात के लिए खोल दिया गया था। वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की इजाजत है।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि राजमार्ग पर वाहनों को विपरीत दिशा में नहीं जाने दिया जाएगा। भारी बर्फबारी और भूस्खलन के कारण गुरुवार से राजमार्ग बंद था, जिसके कई ट्रक और अन्य वाहन यहां फंसे रह गए थे।

[@ Punjab Election-तल्ख होते जा रहे हैं नेताओं के बोल ]

प्रशासन ने मंगलवार तक लेह, कारगिल, कुपवाड़ा, बांदीपुरा और कुलगाम जिलों के ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है। इन इलाकों के निवासियों को घरों में ही रहने और घरों की छतों से बर्फ हटाने की हिदायत दी गई है।

इसी बीच कश्मीर विश्वविद्यालय ने सोमवार को घोषणा की कि 30 जनवरी से निर्धारित सभी परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही होंगी। विश्वचिद्यालय ने विभिन्न विभागों में फिर से कक्षाएं शुरू होने की भी घोषणा की है।

(आईएएनएस)

[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]