UP ELECTION: पढ़ें, मुलायम की नाराजगी का गठबंधन पर क्या होगा असर ?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 11:11 AM (IST)

अभिषेक मिश्रा, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर मुलायम सिंह नाराज हैं। क्योंकि कई मुद्दों पर मुलायम के कांग्रेस के साथ मतभेद रहे हैं और इन्ही मुद्दों को लेकर वह इस गठबंधन से नाराज हैं। मुलायम के करीबियों के अखिलेश टिकट काट रहे हैंए जिसको लेकर उनके करीबी रहे पार्टी छोड़ रहे हैं। अगर मुलायम यूं ही नाराज रहे तो इस गठबंधन को नुकसान होना तय है क्योंकि जो भी पार्टी छोड़ रहा है वह मुलायम के सम्मान से अनदेखी करने का आरोप लगा रहा है। लिहाजा इसका सीधा असर अखिलेश यादव की इमेज पर पड़ रहा है।


पिछले दो महीनों के दौरान सपा के एक दर्जन से ज्यादा विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि यह भी कहा जा सकता है कि ये विधायक मुलायम और शिवपाल के करीबी थे और अखिलेश ने उनका टिकट काटा। लेकिन कभी सपा को खड़ा करने वाले ये विधायक अगर पार्टी छोड़ रहे हैं तो इसका नुकसान पार्टी को तो उठाना ही पड़ेगा क्योंकि जिले स्तर से मंडल स्तर पर इन विधायकों की पहचान और सपा की पहचान एक ही है।


सूत्रों का कहना है कि पहले अम्बिका चौधरी व अब नारद राय जैसे अपने करीबियों के पार्टी छोड़ देने से मुलायम खासे आहत हैं। लिहाजा जब गठबंधन को लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे तो मुलायम दिल्ली चले गए। अम्बिका चौधरी की तरह सपा ने नारद राय का टिकट भी काट दिया था। अब मुलायम ने कांग्रेस का विरोध कर साफ तौर पर अपने इरादों को जता दिया। जाहिर है कि मुलायम अब गठबंधन के लिए प्रचार करने नहीं जाएंगे और सपा काडर में मुलायम के रुख को लेकर दुविधा की स्थिति होगी।

अखिलेश यादव के सपा मुखिया बनने के बाद मुलायम ने खुद को किनारे कर लिया। इसीलिए वह सपा के घोषणा पत्र जारी होने के वक्त नहीं पहुंचे और बाद में सपा दफ्तर आए।

[@ EXCLUSIVE: बीजेपी को मुस्लिमों से परहेज क्यों !]


मुलायम की नाराजगी की एक वजह यह भी है कि उनके खास गायत्री प्रजापति व मनोज पांडेय (दोनों मंत्री) के टिकट काटने को लेकर कांग्रेस सपा पर दबाब बनाए हुए हैं क्योंकि मनोज रायबरेली की ऊंचाहार सीट से तो गायत्री अमेठी से प्रत्याशी हैं।

[@ UP ELECTION: आने वाले समय में अखिलेश की चुनौतियां]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]