मदरसा पैराटीचर्स का महाधिवेशन 26 फरवरी को जयपुर में

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 11:10 AM (IST)

जयपुर। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे पैराटीचरों का 9वां प्रदेशव्यापी महाधिवेशन 26 फरवरी को रविंद्र मंच के ओपन थियेटर में आयोजित होगा। राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ और राजस्थान उर्दू शिक्ष संघ के बैनर तले सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले इस महाधिवेशन में देश के कई राज्यों के मदरसा बोर्ड के अधिकारी, जनप्रतिधि और पैराटीचर शामिल होंगे। राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमीन कायमखानी ने बताया कि मदरसा पैराटीचरों की समस्याओं पर मंथन के लिए प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। अधिवेशन में राजस्थान मदरसा बोर्ड से जुड़े अधिकारियों के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार,यूपी और मध्य प्रदेश के मदरसा बोर्डों से जुड़े अधिकारियों को भी बुलाया है। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी महाधिवेशन में न्योता दिया गया है। मंथन कायमखानी ने बताया कि महाधिवेश में पैराटीचरों को नियमित करने, अतिकुशल श्रमिक के बराबर मानेदय बढ़ाने जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा महाधिवेशन के एक सत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच भी चर्चा होगी कि उनकी ओर से मदरसा पैराटीचरों के हितों के लिए क्या कदम उठाए गए थे।

[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]