प्री-बजट बैठक आज से, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी अध्यक्षता

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 10:55 AM (IST)

जयपुर। वित्त विभाग के बाद अब मुख्यमंत्री के स्तर पर भी प्रदेश के आगामी बजट की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आज से दो दिन तक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नए बजट को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ चर्चा हो रही है। वहीं कल टैक्स एडवायजरी कमेटी की बैठक होगी। वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बजट बनाने से पहले विभिन्न व्यापारिक औद्योगिक संगठनों से राय ली जाती है। जिससे बजट को और भी बेहतर बनाया जा सके। इसी कडी में सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 11 बजे से विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से बजट को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं, कल विभिन्न व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक होगी। वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन की प्री बजट बैठकों में मिले सुझावों का परीक्षण कर उनको बजट में शामिल किया जाएगा।

[@ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]