आम बजट और जीएसटी को लेकर आशंकित जालोर के ग्रेनाइट उद्यमी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 09:15 AM (IST)

जालोर। यहां ग्रेनाइट उद्यमियों में केंद्रीय बजट और जीएसटी के तहत टैक्स में अधिक बढ़ोतरी की आशंका बलवती हो रही है। उद्यमी बजट से पूर्व आशंकित नजर आ रहे हैं। उद्यमियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने से ग्रेनाइट की कीमती तीन से चार गुणा तक बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसी स्थिति में यहां के ग्रेनाइट उद्योग पर संकट के बादल छा सकते हैं। मौजूद समय मेें गे्रनाइट पर सवा तीन प्रतिशत टैक्स है। जीएसटी में टैक्स 18 से 28 प्रतिशत होने से ग्रेनाइट की कीमत काफी बढ़ जाएंगी। ग्रेनाइट उद्यमियों का कहना है कि यहां का ग्रेनाइट पत्थर 35 से 50 रुपए प्रति स्क्वायर फीट में बिकता है। जीएसटी के बाद संभावना जताई जा रही है कि फिनिश गुड्स 45 से 60 रुपए प्रति स्क्वायर फीट तक पहुंच जाएगा। जिससे ग्रेनाइट की कीमत पांच गुणा बढ़ जाएंगी। यहां का ग्रेनाइट साधारण है, जबकि सरकार इसे लग्जरी पत्थर मान रही है। यहां का पत्थर रेलवे स्टेशन व बड़े-बड़े मॉल में लगता है। विदेशों से आयात होने वाला गे्रनाइट लग्जरी पत्थर की श्रेणी में आता है। सरकार साधरण व लग्जरी में अंतर नहीं कर पर रही है। लग्जरी पत्थर 500 से 700 रुपए प्रति स्क्वायर फीट बिकता है।

[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]