पेंशन लेने आए था दिव्यांग युवक, मालगाड़ी के आगे कूद दी जान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 08:31 AM (IST)

दौसा। यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर एक दिव्यांग युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया तथा उसके पास मिले बैग में रखे दस्तावेज के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर पुलिस ने पास्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिया। जीआरपी थानाप्रभारी रमनलाल ने बताया कि मृतक तीतरवाड़ा की महर की ढाणी निवासी कमलेश (20) पुत्र गंगाधर मीना है। उसके पिता जयपुर में रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालते हैं। वह अपने पिता के साथ ही जयपुर में किराए के मकान में रहता था तथा दो दिन से विकलांग पेंशन के लिए दौसा आ रहा था। शनिवार शाम को भी वह दौसा जाने की कहकर आया था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं गया। रविवार दोपहर वह स्टेशन पर बैठा था। इस दौरान बांदीकुई की ओर से आई मालगाड़ी के आगे कूद गया। मालगाड़ी के चालक ने उसे देखकर आपातकाल बे्रक भी लगाए, लेकिन तब तक आधी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने क्षत-विक्षत शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया तथा बैग में मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों को सूचना दी। बैग में पेंशन के पीपीओ नम्बर, विकलांग प्रमाण-पत्र तथा दिल्ली मुंसीपल कार्यालय में नौकरी के लिए किए गए आवेदन के दस्तावेज भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

[@ यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]