इन्फोसिस में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कत्ल, गार्ड अरेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 जनवरी 2017, 08:13 AM (IST)

पुणे। पुणे में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ऑफिस में ही हत्या कर दी गई। घटना पुणे के हिंदजवाडी स्थित इन्फोसिस ऑफिस की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार के 25 वर्षीय के. रासिला राजू राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में स्थित इन्फोसिस कार्यालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करती थी। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया है।

रविवार को भी वह ऑफिस में काम रही थी। शाम को सिक्योरिटी गार्ड ने रासिला राजू की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर के तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। यह घटना इन्फोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई।

[@ ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ]

सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव के अनुसार हत्या शाम पांच बजे के आसपास की गई लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी करीब आठ बजे मिली। पुलिस का कहना है कि रविवार को रासिला काम कर रही थी जबकि बेंगलुरु में उसके दो सहकर्मी ऑनलाइन थे। पुलिस ने खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

[@ ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]