पति को तलाक दिए बिना की दूसरी शादी, अब कोर्ट में तलब

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 जनवरी 2017, 09:00 AM (IST)

जयपुर। पति को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी करने के मामले में अधीनस्थ कोर्ट ने आरोपी पत्नी ममता शर्मा व इस षड्यंत्र में सहयोगी उसकी मां मुन्नी देवी, भाई कुलदीप, बहन उर्वशी व दूसरे पति के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर इन्हें गिरफ्तारी वारंट से 8 मार्च को तलब किया है। मजिस्ट्रेट कोर्ट (16) के पीठासीन अधिकारी भंवर सिंह ने यह आदेश मुकेश के परिवाद पर दिया। अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता व अमित विजय ने बताया कि मुकेश की शादी ममता से गाजियाबाद में 30 मई 2014 को हुई थी। बाद में ममता ने मुकेश के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए और मुकदमे वापस लेने की एवज में पांच लाख रुपए लिए लेकिन, ममता ने मुकदमे वापस नहीं लिए और तलाक की डिक्री लिए बिना ही कमलेश से 7 दिसंबर 2015 को शादी कर ली। परिवाद में कहा कि बिना तलाक लिए शादी करना धोखाधड़ी व आईपीसी के प्रावधानों के अनुसार अपराध है। दूसरी शादी करने में उसकी मां मुन्नी देवी, भाई कुलदीप व बहन उर्वशी ने भी आपराधिक षड्यंत्र रचा और कमलेश ने भी ममता का तलाक हुए बिना उससे शादी की जो अपराध है।

[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]