दोहरी मार: टिकट कैंसिल कराया तो बैंक भी वसूलेगा चार्ज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 जनवरी 2017, 08:29 AM (IST)

जयपुर। डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बुक कराए गए रेल टिकट कैंसिल कराने पर दोहरी मार पड़ेगी। रेलवे के साथ-साथ बैंक भी टिकट कैंसिलेशन चार्ज वसूलेगा। बैंक 1000 रुपए से कम के रिजर्वेशन पर 5 रुपए एवं 1000 व इससे अधिक के रिजर्वेशन पर 10 रुपए शुल्क वसूलेगा। साथ ही अब अगर आप रेलवे विंडो से टिकट कराते हैं और उस टिकट का भुगतान स्वैप मशीन से करते हैं तो टिकट कैंसिल पर टीडीआर नहीं भरना पड़ेगा। रेलवे अधिकारी ने बताया कि पीओएस मशीनों को सिस्टम से लिंक कर दिया गया है।

[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]