किताबें हमेशा प्रेरणास्पद होती है: राजावत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 जनवरी 2017, 11:33 PM (IST)

जयपुर। बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए वार्ड संख्या 50 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूनियावास में सद् साहित्य वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ.पीयूष भागर्व की रामचरित मानस पर आधारित ‘हमारे संस्कार और जीवन की राहें’ पुस्तक बच्चों को वितरित की गई। कार्यक्रम में डॉ. पीयूष भागर्व के नौनिहालों को संस्कारवान बनाने के प्रयास की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह राजावत ने कहा के किताबें हमेशा प्रेरणास्पद होती हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमेशा मनुष्य को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करती हैं। बच्चों में अच्छी पुस्तकें पढऩे की आदत विकसित करनी चाहिए। इस मौके पर शिक्षकों एवं कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को यथार्थ गीता प्रचार प्रसार मंडली की ओर से स्वामी अडग़ड़ानंद की लिखी यथार्थ गीता भेंट की गई। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि डॉ. भार्गव, वार्ड 50 की पार्षद कमलेश कासोटिया, मंडली के संयोजक अरविंद स्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]