इन चिन्हों पर लड़ेंगे नोएडा के प्रत्याशी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 जनवरी 2017, 7:50 PM (IST)

नोएडा। पहले चरण के विधान सभा चुनावों के लिए शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी जिसके बाद अब नोएडा विधानसभा सीट के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं जिनमें भाजपा से पंकज सिंह ,बसपा से रविकांत और सपा कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी समेत 12 अलग अलग पार्टियों ने प्रत्याशी हैं वहीँ कैप्टन विकास गुप्ता और विजय कुमार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे .साथ ही इवीएम मशीन में नोटा का आप्सन भी होगा यदि आपको इनमें से कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं तो आप नोटा का बटन दबा सकते हैं।


इस प्रकार मिले सभी को चुनाव चिन्ह
1-पंकज सिंह (भाजपा) कमल
2-रविकांत मिश्र (बसपा) हाथी
3-सुनील चौधरी (समाजवादी पार्टी) साईकिल
4-ब्रजेश (राष्ट्रीय लोकदल) हेंड पम्प
5-रिपल हलदर (भारतीय भाईचारा पार्टी) स्टेथोस्कोप


6-विक्रम सिंह (भारतीय सुभाष सेना) वैक्यूम क्लीनर

7-कृष्ण कान्त सिंह (जन अधिकार मंच) कीप


8-जावेद खान (सर्व समाज पार्टी) टायर

9-कृष्ण पाल सिंह (उत्तर प्रदेश विकास पार्टी) गुब्बारा

10-प्रेम सिंह (राष्ट्रिय जन संघर्ष पार्टी) कोट


11-जयराम बंसल (शिवसेना) धनुष और तीर

12-किशोर सिंह (पिछड़ा समाज स्वाभिमान पार्टी) डोर बेल

13-विजय कुमार (निर्दलीय) ट्रक

14-कैप्टन विकास गुप्ता (निर्दलीय) बैटरी टार्च

15- NOTA (इनमें से कोई नहीं )

[@ सपा में अखिलेश युग का सूत्रपात, इन पांच नेताओं के आए ‘अच्छे दिन’]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]