वीनस को हरा सेरेना ने तोडा ग्राफ का रिकॉर्ड, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 जनवरी 2017, 5:07 PM (IST)

मेलबोर्न। महिला टेनिस जगत की दो दिग्गज बहनों अमेरिका की वीनस और सेरेना विलियम्स के बीच शनिवार को हुए साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल छोटी बहन सेरेना ने जीत लिया। पूरे सात वर्षों के बाद किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचीं वीनस छोटी बहन सेरेना की चुनौती से एक बार फिर पार नहीं पा सकीं, वहीं सेरेना ने करिअर का 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतते हुए जर्मनी की महान खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सेरेना ने फाइनल मुकाबले में वीनस को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। सेरेना अब मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी से एक कदम दूर हैं। दोनों बहनें नौवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में एक-दूसरे के सामने थीं, जिसमें सातवीं बार सेरेना विजेता बनीं।

वीनस सिर्फ दो बार ही ग्रैंडस्लैम फाइनल में सेरेना को मात देने में सफल रही हैं। इसी के साथ सेरेना ने वीनस के पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के सपने को भी तोड़ दिया। वीनस 2003 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं। उस समय भी वीनस को खिताबी मुकाबले में सेरेना के हाथों मात खानी पड़ी थी।

अब हम नजर डालेंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन की पिछली 9 विजेताओं पर :-

[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

1

वर्ष : 2016
विजेता : एंजेलिक कर्बर (जर्मनी)
उपविजेता : सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
फाइनल का स्कोर : 6-4, 3-6, 6-4


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

2

वर्ष : 2015
विजेता : सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
उपविजेता : मारिया शारापोवा (रूस)
फाइनल का स्कोर : 6-3, 7-6 (7-5)


[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

3

वर्ष : 2014
विजेता : ली ना (चीन)
उपविजेता : डोमिनिका सिबुलकोवा (स्लोवाकिया)
फाइनल का स्कोर : 7-6 (7-3), 6-0


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

4

वर्ष : 2013
विजेता : विक्टोरिया अजारेंका (बेलारूस)
उपविजेता : ली ना (चीन)
फाइनल का स्कोर : 4-6, 6-4, 6-3


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

5

वर्ष : 2012
विजेता : विक्टोरिया अजारेंका (बेलारूस)
उपविजेता : मारिया शारापोवा (रूस)
फाइनल का स्कोर : 6-3, 6-0


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

6

वर्ष : 2011
विजेता : किम क्लिस्टर्स (बेल्जियम)
उपविजेता : ली ना (चीन)
फाइनल का स्कोर : 3-6, 6-3, 6-3


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

7

वर्ष : 2010
विजेता : सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
उपविजेता : जस्टिन हेनिन (बेल्जियम)
फाइनल का स्कोर : 6-4, 3-6, 6-2


[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]

8

वर्ष : 2009
विजेता : सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
उपविजेता : दिनारा सफीना (रूस)
फाइनल का स्कोर : 6-0, 6-3


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

9

वर्ष : 2008
विजेता : मारिया शारापोवा (रूस)
उपविजेता : एना इवानोविक (सर्बिया)
फाइनल का स्कोर : 7-5, 6-3

[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]