T20 में विराट कोहली ऐसे हैं No.1 पोजिशन पर, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 जनवरी 2017, 3:12 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में बतौर ओपनर उतरे। कोहली ने 29 रन की पारी खेली। कोहली के 46 मैच में 56.20 के औसत व 134.98 के स्ट्राइक रेट से 16 अर्धशतकों की बदौलत 1686 रन हो गए हैं। टी20 में 30 से ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाजों में कोहली का औसत सबसे ज्यादा है।

अब हम नजर डालेंगे 30 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेलकर सर्वाधिक औसत रखने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

जीन पॉल डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)

टी20 मैच : 70
रन : 1654
औसत : 38.46
स्ट्राइक रेट : 123.61
50/100 : 9/0
टॉप स्कोर : नाबाद 96 रन


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

नजीबुल्ला जदरान

टी20 मैच : 34
रन : 610
औसत : 38.12
स्ट्राइक रेट : 150.99
50/100 : 2/0
टॉप स्कोर : नाबाद 60 रन


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया)

टी20 मैच : 38
रन : 721
औसत : 37.94
स्ट्राइक रेट : 136.29
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : नाबाद 60 रन


[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

टी20 मैच : 37
रन : 1176
औसत : 37.93
स्ट्राइक रेट : 141.51
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : 79 रन


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)

टी20 मैच : 35
रन : 1093
औसत : 37.68
स्ट्राइक रेट : 132.64
50/100 : 7/1
टॉप स्कोर : 119 रन


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

मिसबाह उल हक (पाकिस्तान)

टी20 मैच : 39
रन : 788
औसत : 37.52
स्ट्राइक रेट : 110.20
50/100 : 3/0
टॉप स्कोर : नाबाद 87 रन


[@ हाशिम अमला का टेस्ट में ‘शतक’, ये हैं टॉप-10 क्रिकेटर]

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

टी20 मैच : 38
रन : 1112
औसत : 37.06
स्ट्राइक रेट : 123.14
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : नाबाद 73 रन


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

टी20 मैच : 74
रन : 1148
औसत : 37.03
स्ट्राइक रेट : 122.64
50/100 : 0/0
टॉप स्कोर : नाबाद 48 रन


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

टी20 मैच : 71
रन : 2140
औसत : 35.66
स्ट्राइक रेट : 136.21
50/100 : 13/2
टॉप स्कोर : 123 रन

[@ युवी ने की है अंग्रेजों की खूब धुनाई, पहले स्थान पर नजर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]