दिल ही तो है! जब आ गया किन्नर पर तो परी...?

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 जनवरी 2017, 4:56 PM (IST)

भुवनेश्वर। समलैंगिक शादियों के प्रचलन के बाद किन्नर के साथ शादी करने की जानकारी सामने आई है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक युवक ने गुरुवार को लीक से हटकर कदम उठाते हुए एक किन्नर को अपना जीवनसाथी बनाया है। ये शादी भले ही हर किसी के लिए चाहे कौतूहल का विषय रही हो, लेकिन दुल्हन बनी किन्नर मेघा के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था।
मेघा भी आम किन्नरों की तरह ही अपना जीवन जी रही थी, लेकिन एक दिन उसकी मुलाकात बसुदेव नाम के युवक से हुई। इसके दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और आखिर यह दोस्ती में बदल गया। यह दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई और आखिर में दोनों ने सात जन्म का साथ निभाने का फैसला कर लिया।

[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]

बसुदेव ने जब अपना यह फैसला परिवार को बताया तो उन्होंने न केवल इस रिश्ते को स्वीकारने से मना कर दिया बल्कि जबर्दस्त विरोध भी हुआ। कई दिनों के प्रयास के बाद आखिरका बसुदेव घरवालों को मनाने में सफल रहा और दोनों को शादी की मंजूरी मिल गई। इसके बाद 26 जनवरी को दोनों की धूमधाम से शादी हुई, इसमें बसुदेव के परिवार के साथ किन्नर समाज के लोग भी शामिल हुए और दंपति को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
मैं मां बनकर दिखाऊंगी

[@ सदन में गूंजा डाकू गब्बर सिंह का डायलॉग]

दुल्हन बनकर खुश मेघा ने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि ट्रांसजेंडर शादी नहीं कर सकती, मां नहीं बन सकती, लेकिन मैं उन सब को गलत साबित कर रही हूं। हम भी महिलाएं हैं और आम जिंदगी जीने की ओर आगे बढ़ रही हैं।’

[@ EXCLUSIVE: ये कैसा राष्ट्रवाद है...परिवारवाद के आगे फेल है सभी...! ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]