अब ठंड की नो टेंशन जब...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 6:39 PM (IST)

ठंडी हवाएं जहां मन को खुश कर रही हैं वहीं त्वचा को छूकर कुदरती नमी चुराने की फिराक में भी हैं। आप चाहें तो इन हवाओं को अपनी स्किन का दोस्त बना सकती हैं। सर्द मौसम का ठंडापन और रूखापन स्किन से नमी को खींच लेने वाला होता है जिससे स्किन सूखी फटी-फटी और थोडी संवेदनशील हो जाती है। क्रीम, लोशन ाअैर दूसरे हर्बल स्किन केयर उत्पाद रूखी स्किन के लिए अत्यंत फायेदेमंद होते हैं और स्किन को आराम पहुंचाते हैं। ये गहराई तक नमी प्रदान करते हैं और स्किन को मुर्झाने से बचाते हैं। ये बिना जलन पैदा किए आसानी से स्किन को तरोताजा करते हैं। साथ ही इसकी नमी के संतुलन को भी बनाए रखते हैं टोनर और क्लेंजिंग मिल्क प्रभावी तरीके से स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और रोमछिद्रों का निर्माण शुद्धिकरण व उन्हें पोषित करते हैं। सूखी स्किन को स्वच्छए नरम व नमीयुक्त बनाते हैं। जाडे में त्वचा को ड्र्र्र्राई होने से रोकें।

[@ काली कलौंजी के चमत्कारी लाभ]

सही लोशन लगाएं
ऐसा लोशन चुनें जो आपकी उम्र-विशेष व त्वचा की जरूरत के मुताबिक हो और जो धूप से सुरक्षा भी दे। बादाम कैस्टर एलोवेरा और जोजोबा ऑयल सर्दियों में खासतौर से स्किन को पोषण और नमी देते हैं। लोशनप की बजाय स्किन केयर क्रीम का यूज करेंए क्योंकि स्किन केयर क्रीम या ऑइंटमेंट स्किन की सतह के ऊपर सुरक्षात्मक आवरण बनाते हैं।

[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]

गर्म शॅावर
इस मौसम में हर सुबह एक स्फूर्तिदायक गर्म स्नान अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको ताजगी प्रदान करता है और स्किन की हाइजिन को बनाएं रखता है। पानी का तापमान बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए क्योंकि यह स्किन की कुदरती नमी को सोख लेता है।

[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]

जरूरी है बॉडी ऑयल
स्किन पर बॉडी ऑयल से मालिश करना सूखेपन को दूर रख्ने का एक असरदार तरीका है। अगर यह हमेशा मुमकिन ना हो तो ऐसा स्नान करने के पहले करें। ऐसे बॉडी ऑयल का चुनाव करें जो ज्यादा चिकनाई युक्त ना हो और जल्दी जज्ब हो जाने वाला हो। इसे सोने से पहले लगाया जा सके ताकि आपको आरामदायक नींद मिले।

[@ सरसों तेल के ये नुस्खे बना देंगे आपको आकर्षक]

हाइइ्रेटेड फेसवॉश चुनें
सर्द और सूखे मौसम में फेस की स्किन की विशेष देखभाल की जरूरत पडती है। ऐसे में संतुलितए सौम्य व हाइडे्रटिंग फेसवॉश का इस्तेमाल करें जिसमें दूसरे क्लेंजिग व मॉइश्चराइजिंग जडी-बूटियों के साथ-साथ एलोवेरा पर्याप्त मात्रा में हो।

[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]