एक इंच की पुस्तक में बताया गणतंत्र दिवस का महत्व

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 जनवरी 2017, 08:55 AM (IST)

उदयपुर। शहर के सूक्ष्म शिल्प कलाकार चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लघु तिरंगे की कलाकृति निर्मित कर गणतंत्र की महिमा का बखान किया है। चितौड़ा के अनुसार 26 पृष्ठीय एवं एक इंच के आकार की इस लघु पुस्तिका में संविधान निर्माण से लेकर पूर्ण होने के वृतान्त सहित गणतंत्र दिवस का महत्व एवं आयोजन का सुंदर वर्णन किया है। चंद्रप्रकाश चितौड़ा इससे पहले भी साल के बड़े मौकों पर सूक्ष्म कलाकारी के जरिए नया सन्देश देते आए हैं।

[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]